Indian cricket team wicket-keeper batsman Rishabh Pant has returned with the team for the upcoming England Test series on Thursday after recovering from COVID-19.Pant was due to undergo COVID-19 and cardiac tests on Monday after testing positive for the virus during the team's 20-day break post the World Test Championship final against New Zealand in Southampton.
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले काउंटी इलेवन के खिलाफ तीन दिनी अभ्यास मैच खेल रही टीम इंडिया को अच्छी खबर मिली है, टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कोरोना को मात देने के बाद डरहम में भारतीय टीम से जुड़ गए है, विश्व टेस्ट चैंपियनशीप के फाइनल मैच के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को बायो-बबल से 20 दिनों का ब्रेक मिला था, इस दौरान खिलाड़ी बाहर मस्ती करते हुए नजर आए थे, ऋषभ पंत इस दौरान कोविड पॉजिटिव पाए गए थे, और वह अपने परिचित के यहां पर आइसोलेशन में रहना पड़ा था।
#RishabhPant #IndvsEng #TestSeries